बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में चुनाव आचार संहिता की पालना के नाम पर समूचा प्रशासनिक अमला चाक चौबंद नजर आ रहा है। मुख्य चौराहों ही नहीं, बल्कि आम रास्तों पर सघन तलाशियां चल रही है। इस बीच आमजन से जुड़े मसलों पर इनका ध्यान ही नहीं जा रहा। आमजन को अपनी जान-माल का भले ही नुकसान उठाना पड़े, लेकिन सिस्टम इससे पूरी तरह बेखबर है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धंसी सड़कें, सीवर लाइन के खुले मुंह, नाले-नालियों के टूटे जंगले आम राहगीरों की जान के लिए आफत बन रहे हैं। इन्हें दुरुस्त कराने के लिए लोग संबंधित महकमों के चक्कर काटते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। इसका सबसे पक्का सबूत यहां मुरलीधर व्यास कॉलोनी के बाशिंदे खुद दे रहे हैं।
क्षेत्र के निवासी अर्जुन सोलंकी, अशोक पारीक, अर्जुन आचार्य, नितिन जोशी, शिव ओझा, जयशंकर शर्मा आदि बताते हैं कि यहां मुख्य चौराहे के पास गली के मोड़ पर सड़क धंसने से गहरा गड्ढ़ा हो गया। पिछले डेढ़ महीने में हमने नगर विकास न्यास कार्यालय में जाकर इसकी लिखित शिकायत भी कर दी। कई बार अभियंताओं से बातचीत भी हुई, लेकिन गड्ढ़ा अभी दुरुस्त नहीं हुआ है। इसमें गिरने से दर्जनों लोग अब तक जख्मी हो चुके हैं। हाल में चार्टेड एकाउंटेंट अनुराग शर्मा कार सहित गड्ढ़े में गिर गए, जिससे उनके चोटें आ गई।
https://abhayindia.com/parliamentarians-mind-is-going-to-fight-for-mla-election/