Sunday, April 20, 2025
Hometrendingअकाल के हालात में एक भी गाय चारे के अभाव में मरनी...

अकाल के हालात में एक भी गाय चारे के अभाव में मरनी नहीं चाहिए : डॉ. कल्‍ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जैसलमेर abhayindia.com जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि अकाल के हालात में आमजन को राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्हांने आवश्‍यकता अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चारा डिपो तथा पशु शिविर स्वीकृत करने के निर्देश देते हुए कहा कि एक भी गाय चारे के अभाव में मरनी नहीं चाहिए। साथ ही जिले के किसी भी स्थान पर पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए।

डॉ. कल्‍ला गुरूवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चित के साथ-साथ जिले में सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थें। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद भी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि आने वाले 45 दिवस अत्यन्त चुनौती पूर्ण है एवं सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता अकाल में राहत कार्यो का बेहतर तरीके से संचालन के साथ-साथ चारे एवं पानी की दूर-दराज क्षेत्रों में उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने पेयजल परिवहन के जरिये समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचाने को कहा। वहीं जिला मुख्यालय पर नगर परिषद को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभाव की स्थिति में मुस्‍तैदी के साथ कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने महानरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 150 दिवस का रोजगार प्रदान करें। उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य स्वीकृति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में हर हालत में कार्य स्वीकृत होना चाहिए ताकि अकाल के दौरान लोगों को मांगते ही रोजगार मिल जाये। उन्होंने विशेष रूप से जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने अभाव की स्थिति में पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलने के लिए पूरी तैयारी करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने कृषि आदान अनुदान संवत् 2075 के भुगतान की जानकारी भी ली। प्रभारी मंत्री ने कृषि ऋणमाफी की समीक्षा करते हुए सहकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जिले में विभिन्न विकास योजनाओं में अपूर्ण पडे कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाये इसके बाद ही नये कार्यो की स्वीकृतियां जारी की जाये। उन्होंने स्वीकृत कार्यो की तकनीकी तथा वित्तीय स्वीकृति में विलम्ब नहीं करने के निर्देष देते हुए कहा कि किसी भी कार्य की प्रषासनिक स्वीकृति जारी होने के तुरन्त बाद ही इन्हें जारी करें तथा कार्य शुरू करवाना भी सुनिश्चित करें।

वक्फ मंत्री मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर जिला विस्तृत भू-भाग में फैला है तथा यहां गर्मियों के दौरान कार्य करना सर्वाधिक चुनौती पूर्ण होता है इसलिए अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र में भ्रमण कर पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्हांने फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर पेयजल की उपलब्धता की हिदायत दी। उन्होंने सभी राजस्व गांव में जहां लोगों को अधिक रोजगार की जरूरत है वहां पर महानरेगा के कार्य स्वीकृत कराने को कहा।

इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने जो दिशा-निर्देश प्रदान किए है उनकी पूरी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्विती के साथ पेयजल, चारे तथा रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महानरेगा में ग्राम पंचायतों में कार्यो की स्वीकृति पूर्ण रूप से की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। बैठक में जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर तथा समाजसेवी गोविन्द भार्गव ने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने महानरेगा के साथ ही विकास कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विश्‍नोई ने बैठक में एजेण्डे से अवगत कराया।

…ऐसे राजीनामे की दहलीज पर पहुंच रहा पुलिस के आला अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोपों का मामला

बीकानेर : ये किसके इशारे में काटे जा रहे हैं पीपल के पेड़, पर्यावरणप्रेमी गुस्‍साए, कल….

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular