बीकानेर Abhayindia.com समाज का युवा व विधार्थी वर्ग लाभान्वित हो तथा भविष्य में ‘‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’’ के माहेश्वरी समाज के कृत-संकल्प को आगे बढाए इसी उद्देश्य से समाज के बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों द्वारा 5 जून को होने वाली ‘‘माहेश्वरी ऑनलाइन क्विज कॉम्पीटीशन’’ के पोस्टर का विमोचन का कार्य शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस प्रांगण में किया गया। पोस्टर विमोचन प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष बाबूलाल मोहता अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कार्यकारिणी सदस्य सुशील थीराणी व जिला सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी ने किया।
इस ऑनलाईन क्वीज में भाग लेने वाले विद्यार्थी 25 मई से ऑनलाईन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके लिए विद्यार्थियों को गुगल प्ले स्टोर से सिन- डिजी एप डाउनलोड करना होगा तथा इस एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिला माहेश्वरी सभा के प्रचार मंत्री अश्विनी पचीसिया ने बताया कि समाज का युवा वर्ग अपने माहेश्वरी समाज के गौरवमयी इतिहास, किए गए उत्कृष्ट कार्यों, समाज के महान व्यक्तियों, समाज द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों तथा अपने सामाजिक संगठनात्मक ढांचे इत्यादि से अवगत हो, इसके लिए बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा ने ‘‘माहेश्वरी ऑनलाइन क्विज कॉम्पीटीशन’’ करवाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जिला सभा के शिक्षा मंत्री मनोज कुमार बजाज, प्रदेश सभा के मंत्री राकेश जाजू, महिला संगठन अध्यक्ष निशा झंवर, पदमा बजाज, चन्द्रकला कोठारी, सीमा चाण्डक उपस्थित थे।