






बीकानेर Abhayindia.com परफेक्ट चेस एकेडमी में आज जिला स्तरीय 7 वर्ष से कम आयु वर्ग की शतरंज चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि निर्णायक कपिल पंवार और निदेशक एसएल हर्ष की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में माहिर खत्री ने सर्वाधिक तीन अंक बना पहला स्थान प्राप्त किया तो चित्रांश पालीवाल और ईशान व्यास ने दो-दो अंक हासिल किए लेकिन बेहतर मीडियन के आधार पर चित्रांश को दूसरा स्थान मिला। लड़कियों के वर्ग में अविरा मोहता ने पहला और जैसेनिका जैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट जिला सचिव बोड़ा द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर बोड़ा ने नन्हे बच्चों को पूरे मनोयोग से लंबी गणना और आत्मविश्वास के साथ बिना विचलित हुए खेलने की प्रेरणा दी। सम्मान समारोह में प्रोफेसर कपिल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में थे। कार्यक्रम का संचालन कपिल पंवार ने किया। दोनों वर्गों के प्रथम दो खिलाड़ी उदयपुर में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में जिले की तरफ से भाग लेंगे। 18 मई को 9 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला चयन प्रतियोगिता परफेक्ट चेस एकेडमी में होगी जिसकी प्रविष्टि कपिल पंवार या भानु आचार्य को दी जा सकती हैं।



