Saturday, February 1, 2025
Hometrendingबीकानेर में जिला स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन, अनन्‍या ने जीते दोहरे...

बीकानेर में जिला स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन, अनन्‍या ने जीते दोहरे खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला स्तरीय 15 वर्ष से कम और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की बीकानेर शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज नालंदा पब्लिक स्कूल में हुआ। जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि नन्हीं खिलाड़ी अनन्या सांखला ने दोनों ही वर्गो के लड़कियों के खिताब जीतकर परचम फहरा दिया। जबकि लड़कों के वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी ने फार्म में वापसी करते हुए पांचों राउंड जीतते हुए खिताब जीता। 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में दक्ष सिंह ने खिताब जीता। हर्षवर्धन सिंह दूसरे, रोहित आचार्य तीसरे और मानवेंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे।

इसी तरह 15 वर्ष से कम आयु के लड़कों के मुकाबले में दक्ष सिंह दूसरे, दक्ष सक्सेना तीसरे और होमिल मदान चौथे स्थान पर रहे। 15 वर्ष से कम आयु लड़कियों में अन्वेषा व्यास दूसरे, याशिका चौधरी तीसरे और तनीषा पुरोहित चौथे स्थान पर रही। 13 वर्ष से कम आयु बालिका में अन्वेषा व्यास दूसरे, तनिषा पुरोहित तीसरे और तोषिका जोशी चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रामकुमार ने निभाई। आज विद्यालय में नो बैग डे शनिवार को सबसे पहले बच्चो को विद्यालय में चेस सिखाने वाली ज्योति बोड़ा ने भी प्रतियोगिता स्थल पर अपनी उपस्थिति दी। जिला शतराज संघ के संरक्षक एसएल हर्ष ने बताया कि आगामी 20 जुलाई विश्व चेस दिवस पर इन सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया जाएगा।

आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्‍म

चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्‍न, आपकी समस्‍याएं हो जाएंगी खत्‍म

मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular