Thursday, January 16, 2025
Hometrendingजिला निर्वाचन अधिकारी ने चलाई तूलिका, ऐसे भरे रंग…..

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चलाई तूलिका, ऐसे भरे रंग…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय और रामपुरिया कालेज के युवा चित्रकारों ने लाइव पेंटिंग बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने तूलिका चलाते हुए बीकानेर के निर्वाचन लोगो में रंग भरे।

गौतम ने युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए पोस्टरकार्टून एवं केरीकेचर की सराहना की तथा कहा कि निर्वाचन तक इन पेंटिंग्स को कलक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक मतदान का संदेश पहुंच सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महात्यौहार में सभी लोगों की भागीदारी रहेइसके लिए सतत प्रयास हो रहे हैं। अब तक जिला मुख्यालय से लेकर मतदान केन्द्र तक अनेक गतिविधियां आयोजित हो चुकी हैं। 27 अप्रैल से 3 मई तक सतरंगी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान मानव श्रृंखलादीपदानमहासंकल्पवोट बारातट्राईसाइकिल रैली जैसे कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा युवा मतदाताओं में जागरुकता के नवाचार किए गए हैं। ई-संकल्पसेल्फी विद काकोसा के साथ फेसबुक पर फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की दुविधा नहीं होइसके लिए मतदान केन्द्रों पर पानीबिजलीछायारैम्प जैसी आधारभूत सुविधाएं की गई हैं। इनकी नियमित समीक्षा की जा रही है। मतदाता जागरुकता के लिए गांव-गांव रथों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने स्वीप के तहत अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कहा कि मतदाता जागरुकता के तहत ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई जा रही है।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद्रसहायक निदेशक (कालेज शिक्षा) डा. राकेश हर्षराजकीय डूंगर महाविद्यालय के डा. इंद्रसिंह राजपुरोहितरामपुरिया महाविद्यालय के अनिकेत कच्छावा सहित स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक मौजूद रहे। निर्णायकों की भूमिका अनूप गोस्वामीडा. नरेन्द्र कुमार और शंकर राय ने निभाई।

चित्रकारों में दिखा गजब का उत्साह

लाइव पेंटिंग के दौरान चित्रकारों में गजब का उत्साह देखा गया। चित्रकारों द्वारा बीकानेर के निर्वाचन लोगोमस्कट काकोसा तथा मतदाताओं को प्रेरित करते हुए आकर्षक चित्र बनाए। इस दौरान युवाओं में काकोसा के साथ सेल्फी का क्रेज देखा गया तो ई-संकल्प करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त डिजीटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई तथा दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करने का आह़वान किया। 

पुलिस अधीक्षक ने सराहा प्रयास

लाइव पेंटिंग’ के पश्चात् सभी चित्रकार जिला कलक्टर कार्यालय के आगे पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्माअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा एवं राजकुमार चौधरी ने इन पेंटिंग्स का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने इन चित्रकारों की हौसला अफजाई की तथा इनके द्वारा बनाए गए चित्रों को सराहा। उन्होंने कहा कि युवाओं के माध्यम से प्रेषित किया गया यह संदेश जन-जन तक पहुंचेगा तथा जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

झंवर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्त में, ऐसे उलझे थे दोनों पक्ष, अब…

मौसम विभाग का अलर्ट : आगामी 24 घंटें में बीकानेर सहित इन जिलों में मौसम दिखाएगा ये रंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular