मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनावी दौर में लगातार कवरट बदल रहे सियासी माहौल का असर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है। इस क्रम बुधवार को पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और नोखा के युवा नेता साथ-साथ बैठे नजर आये। जबकि पिछले दिनों तक यह दोनों एक-दूसरे के विरोधी माने जाते थे, यह भी खबर वायरल हुई थी देवीसिंह भाटी नोखा में बिहारी विश्रोई का टिकट कटाना चाहते है, लेकिन बुधवार को एकाएक बदले परिदृश्य में देवीसिंह भाटी और बिहारी विश्नोई साथ बैठकर चुनावी मंत्रणा करते नजर आये।
बताया जाता है कि बुधवार को देवीसिंह भाटी ने अपनी पुत्रवधू पूनम कंवर के नामंकन दाखिले में शािमल होने के लिये बिहारीलाल विश्रोई को बुलावा भेजा था। बिहारी विश्रोई भी जोशीले अंदाज में अपने सैकड़ो समर्थकों की फौज के साथ गाडिय़ों का काफिला लेकर कोलायत पहुंचे। जहां देवी सिंह भाटी और उनके नजदीकी नेताओं ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भाजपा को एक और झटका, विधायक हबीबुर्रहमान ने थामा कांग्रेस का हाथ