बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गौशाला के लिए चारदीवारी निर्माण का टेंडर जारी होने की खुशी में कांग्रेसजनों ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शाम करीब पांच बजे नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। वहां गहलोत के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मिलकर गौशाला निर्माण के मुद्दे पर बातचीत की।
उपायुक्त राष्ट्रदीप सिंह ने शिष्टमंडल को बताया कि बजरंग धोरा के पास शरह नथाणिया गोचर की 36 हैक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित गौशाला की चारदीवारी निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर आगामी सात जून को खोले जाने हैं। चारदीवारी के लिए 123.46 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर निगम परिसर में ही कांग्रेस नेता गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गौशाला निर्माण के लिए पहले जमीन आवंटित होना तथा बाद में उसके लिए चारदीवारी निर्माण का टेंडर जारी होने का काम आप सबके संघर्ष से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हम पिछले दो साल से गौशाला निर्माण के लिए आंदोलन चला रहे थे। इस दौरान एक महीने तक धरना भी दिया गया। इसमें सभी छतीस कौमों ने समर्थन दिया। तब जाकर सरकार ने गौशाला के लिए जमीन आवंटित की। इसके बाद हमने वहां चारदीवारी निर्माण की मांग को लेकर 25 मई से क्रमिक अनशन की घोषणा की थी। अब निगम प्रशासन ने चारदीवारी निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसलिए 25 मई को प्रस्तावित क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया है।
गहलोत ने ‘अभय इंडिया’ को बातचीत में बताया कि नगर निगम प्रशासन ने हालांकि चारदीवारी के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, लेकिन यदि 16 जून तक मौके पर निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो हम खुद भामाशाहों के सहयोग से वहां निर्माण शुरू कर देंगे। उपायुक्त से मिले शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता माशूक अहमद, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता जावेद पडि़हार, ब्लॉक अध्यक्ष मगन पाणेचा, आनंद सिंह सोढ़ा, रमजान कच्छावा, प्रवक्ता फिरोज भाटी, मैक्स नायक नीरज गहलोत सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। नगर निगम परिसर में आतिशवाजी और मिठाई वितरण के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
एक जगह चारदीवारी, दूसरी जगह होगी तारबंदी
नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि बजरंग धोरा के पास गौशाला के लिए आवंटित जमीन पर चारदीवारी निर्माण के लिए टेंडर सात जून को खुलेंगे। इसके बाद मौके पर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सुजानदेसर के पास गौशाला के लिए आवंटित जमीन पर तारबंद कराई जाएगी। वहां 34 हैक्टेयर जमीन गौशाला के लिए आवंटित हुई है।