Thursday, January 16, 2025
Hometrendingअमरीका-ईरान में तकरार का बीकानेर में पड़ रहा ये असर...

अमरीका-ईरान में तकरार का बीकानेर में पड़ रहा ये असर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अमरीका और ईरान के बीच बिगड़े हालातों का असर अब उपभोक्ताओं की जेब पर पडऩे लगा है। नए साल की शुरुआत से पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। तेल कम्पनियों के अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढऩे के कारण दामों में इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। एक जनवरी तक अब तक पेट्रोल के दामों में 64 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के दामों में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की है। अब यह ज्यादा बढने की संभावना है।

जिले के बीकानेर पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह का इस बारे में कहना है कि पहली जनवरी से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अमूमन दामों में उतार- चढ़ाव चलता रहता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा माहौल को देखते हुए सुरपत सिंह यह भी संभावना जताई कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी प्रभावित हो सकती है।

जानकारी में रहे कि बीकानेर जिले में रोजाना पांच लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है। इसमें 70 फीसदी बिक्री शहर में होती है। डीजल की बिक्री का आंकड़ा पेट्रोल के मुकाबले दोगुना है। जिले में मोटे अनुमान के अनुसार 10 लाख लीटर डीजल की प्रतिदिन बिक्री होती है। जिले में 128 पेट्रोल पंप संचालित है। संभाग में इनकी संख्या सवा तीन सौ हैं।

खपत पर सर्दी का भी असर

सुरपत सिंह ने यह भी बताया कि मरूधरा में पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही सर्दी का असर पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर भी पड़ा है। डीजल की बिक्री तो सामान्य दिनों के मुकाबले 40 फीसदी कम हो रही है। कृषि और खदानों में काम प्रभावित होने के कारण उन क्षेत्रों में बिक्री का आंकड़ा भी घट गया है।

सोने-चांदी के भाव भी बढेंगे

वहीं, सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढऩे का असर सोने और चांदी की चाल पर पड़ा है। स्थितियां यह है कि गत एक सप्ताह के दरम्यान ही सोने-चांदी के भाव आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो गए हैं और मौजूदा हालातों को देखते हुए यह भाव और अधिक नए रिकार्ड स्थापित कर सकते हैं। जानकारी में रहे कि सोने-चांदी के आभूषण और शुद्ध 999 की बिक्री के लिहाज से बीकानेर जिला काफी समृद्ध माना जाता है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बीकानेर शहर समेत जिलेभर में प्रतिवर्ष सोना-चांदी की बिक्री का कारोबार करोड़ों का है। वैसे मलमास के कारण सोने-चांदी का कारोबार अभी मंदा है, लेकिन अगले सप्ताह खत्म हो रहे मलमास के बाद कारोबार में तेजी आने की संभावना है, लेकिन सोने-चांदी के दामों में लगातार बढोतरी के कारण कारोबार में उठाव मुश्किल लग रहा है।

राजलदेसर सड़क हादसा : सभी 8 मृतक बीकानेर के, शिनाख्‍त हुई…

पीबीएम अस्‍पताल रोड पर इसलिए मचा हड़कंप, सीएमएचओ की टीम पहुंची दवा की दुकान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular