Friday, November 22, 2024
Hometrendingबिना डॉक्टर चल रही डिस्पेंसरी, मरीजों का हाल बेहाल

बिना डॉक्टर चल रही डिस्पेंसरी, मरीजों का हाल बेहाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में एक तरफ डेंगू का कहर चल रहा है, दूसरी ओर अस्पतालों और डिस्पेंसरी में चिकित्सकों के नदारद होने की घटनाएं सामने आ रही है। इससे मरीजों के हाल बेहाल है। ताजा मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सरकारी डिस्पेंसरी का है। डिस्पेंसरी में रविवार सुबह समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं है, जबकि मरीजों की यहां भीड़ लगी हुई है।

लोगों ने जब स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर छुट्टी है। डिस्पेंसरी में केवल डॉक्टर ही नहीं, बल्कि अन्य स्टाफ के सदस्यों में भी कुछ नदारद थे। रविवार को डिस्पेंसरी खुलने का समय सुबह नौ से ग्यारह बजे तक रहता है, लेकिन साढ़े नौ बजे तक आधा स्टाफ ही मौजूद था। इस संबंध में अभय इंडिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी. एल. मीणा ने बात की तो उन्होंने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी के चिकित्सक के छुट्टी पर जाने की मुझे आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है। मैं इस संबंध में पता करवा रहा हूं।

इधर, क्षेत्र के लोगों की मानें तो डिस्पेंसरी में तैनात चिकित्सक को लेकर पहले भी काफी शिकायतें की गई, लेकिन सीएमएचओ कार्यालय के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular