Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरदस दिनों में दूर भाग जाएंगे रोग, शिविर लगेगा

दस दिनों में दूर भाग जाएंगे रोग, शिविर लगेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्री दिव्य आयु ट्रस्ट द्वारा आगामी 10 जून से 20 जून तक स्थानीय संजय पार्क पवनपुरी रिलायंस फ्रेश के सामने डॉ. प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित होने वाले योग शिविर के पोस्टर का विमोचन डॉ. एन. के. गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्काउट एवं गाइड डॉ. विमला धुकवाल के सानिध्य में किया गया। डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि निशुल्क एडवांस योग शिविर का उद्देश्य वर्तमान समय मे नकारात्मक जलवायु परिवर्तन के कारण गिरते स्वास्थ्य जैसे जोड़ों का दर्द, मोटापा, शुगर को आयुर्वेद व योग के विभिन्न आसनों व पावर योगा के माध्यम से कैसे सुधारा जा सकता है, इसकी जानकारी दी जाएगी।

yoga 1

ट्रस्ट उपाध्यक्ष मगन चांडक ने बताया इस क्रम में उक्त कैम्प में योग प्रशिक्षण, पावर योगा, योग प्रतियोगिता, योग गोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योग से होने वाले फायदों को पहुंचाया जा सके। ट्रस्ट महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. विमला धुकवाल ने बताया शिविर में डॉ. प्रीति गुप्ता के साथ वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरीशंकर शर्मा, योग गुरु दीपक शर्मा, स्निग्धा शर्मा योग प्रशिक्षण में सहभागिता निभाएंगे।

नोडल अफसर एवं आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. राधेश्याम इन्दोरिया ने इस शिविर को आमजन के लिए बहुत उपयोगी बताया और कहा इस तरह के शिविर का आयोजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के उच्च स्तर का पूरी तरह से आनंद लेने के लिए लोगों को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली के अधिकार के बारे में बताना है। विमोचन कार्यक्रम में ऋतु मित्तल, उषा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे। लायंस क्लब उड़ान चार्टर प्रेजिडेंट अर्चना थानवी ने कहा इस योग शिविर में लायंस क्लब उड़ान का पूर्ण सहयोग रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular