बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी विचार परिवार के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण तिवाड़ी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से एमजीएसयू के छात्रसंघ प्रवक्ता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा व सुभाष सरपंच को जिला महामंत्री मनोनीत किया है।
संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर जिले के हर कोने में अपनी पहुंच बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में भाजपा विचार परिवार का गठन कर ऐसे लोगों चिन्हित करना प्रारम्भ किया है जो आगामी चुनावी सफर में सहयोगी साबित हो सके। ये ऐसे कार्यकर्ताओं तक पकड़ बनाएंगे जो राष्ट्रीयवादी विचारधारा के हैं जो पूर्व में विद्यार्थी परिषद संघ व अन्य अनुषांगिक संगठनों में रहे है लेकिन संगठनात्मक सिस्टम से दूर है।
दिनेश ओझा भाजपा विचार परिवार के जिला महामंत्री मनोनीत
- Advertisment -