बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई की गाड़ी की टक्कर से हुई नर्सिंग कर्मचारी की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। नर्सिंग कर्मचारियों ने आज पीबीएम अस्पताल परिसर में धरना लगाकर बैठ गए। धरनार्थियों के साथ जनप्रतिनिधि व पार्षद भी शामिल है। धरनार्थियों ने बताया कि मृतक मोहम्मद हसन के परिवारजनों को विधायक से 50 लाख रुपए और सरकार से एक करोड़ रूपए दिलवाने की मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह पीबीएम अस्पताल के सामने यह हादसा उस समय हुआ जब मोहम्मद हसन ट्रोमा सेंटर से ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था। हसन सड़क पार कर रहा था इसी दरम्यान वहां से निकल रही विधायक की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में हसन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई।
इधर, पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, विधायक की गाड़ी अब थाने में खड़ी है।