बीकानेर Abhayindia.com लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल व अग्रवाल चेतना समिति की ओर से सोमवार को अलग-अलग फ्लेवर के 2100 पानीपुरी द्वारा 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट का संदेश दिया।
आपको बता दें कि अग्रवाल इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी इसी तरीके से जागरूकता का संदेश दे चुके हैं। अग्रवाल चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने कहा कि उनकी समिति द्वारा निर्वाचन तिथि तक मतदाता जागरूकता की मुहिम सतत रूप से संचालित की जाएगी। इस दौरान सभी ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस दौरान संतोष गुप्ता, लव अग्रवाल और राजेश भार्गव द्वारा मतदान का संदेश दिया गया।