Saturday, April 27, 2024
Hometrendingलम्पी से गौवंश को बचाने के लिए धरणीधर ट्रस्ट ने कमर कसी,...

लम्पी से गौवंश को बचाने के लिए धरणीधर ट्रस्ट ने कमर कसी, औषधियुक्त 21 क्विंटल लापसी का वितरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गौवंश में आई महामारी लम्पी से राज्य सरकार व जिला प्रशासन भले ही आंखें मूंदे बैठा हो लेकिन, गायों को बचाने के लिए धरणीधर ट्रस्ट व ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ता दिन रात एक किए हुए हैं। विगत एक माह से धरणीधर टीम अलग-अलग गोचर क्षेत्र में जाकर गायों के लिए औषधियां बांट रही है तो आयुर्वेदिक तरीके से तैयार रोटियां व लापसी का वितरण भी कर रही हैं।

Dharanidhar Trust
Dharanidhar Trust
टीम के दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया पिछले एक माह में जब से लंपी वायरस ने जोर पकड़ा है ट्रस्ट की ओर से  गायों के लिए सेवा कार्य लगातार जारी है। आचार्य ने बताया कि मुख्य रुप से जोहड़ बीड़ गोचर भूमि व शहर के अंदरूनी हिस्से में दवाई व लापसी बाजरे की रोटी औषधि युक्त दी जा रही है। रविवार को टीम धरणीधर ने 21 क्विंटल लापसी बनाई जो बद्री भैंरू, काली माता मंदिर क्षेत्र में वितरित की गई। यह लापसी टीम धरणीधर के सदस्य आनंद जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष पर बनाई गई। टीम द्वारा इस माध्यम से यह संदेश दिया गया श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष पर हर रोज टीम धरणीधर लापसी व बाजरे की रोटी पूरे श्राद्ध पक्ष पर बनाई जाएगी। टीम धरणीधर के संरक्षक रामकिशन आचार्य, राजेश चूरा के सानिध्य में गौवंश के लिए यह कार्य चल रहा है। संरक्षक आचार्य ने बताया कि गाय की सेवा जब तक महामारी रहेगी तब तक मेडिकल की सेवा जारी रहेगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular