







बीकानेर Abhayindia.com चार माह के चातुर्मास काल के समापन व देवउठनी एकादशी पर रविवार से सगाई व विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इसके साथ ही बाजारों में भी पिछले कुछ दिनों से रौनक है। बैंड पार्टियां, हलवाई, फोटोग्राफर, पंडित, बिजली सजावट करने वाले, कपड़े, किराने व सोने-चांदी के आभूषण सहित विविध विवाह उपयोगी सामग्री का व्यापार करने वाले व्यस्त नजर आ रहे हैं। कोरोनाकाल के चलते पिछले दो साल से हाथ पर हाथ रखे बैठे बैंड पार्टीवालों ने तो फ्रूट सब्जी का ठेला लगाकर व मजदूरी कर अपने तथा अपने परिजनों का पेट पाला। वहीं, यहीं आलम विवाह में विविध सामग्री बेचने वालों का था। उन्होंने जितनी मंदी करोना काल में देखी उतनी कभी नहीं देखी। रविवार को परिणय सूत्र में बंधने वाले कई युवक-युवतियों की शनिवार को गाजे-बाजे से बनौळी निकाली गई। रिपोर्ट : शिवकुमार सोनी (स्वतंत्र पत्रकार)
बीकानेर में सुधरेगा बदहाल ट्रैफिक सिस्टम, मुख्य सर्किल होंगे री-डिजाइन, सड़कें होंगी चौड़ी…
बीकानेर। बीकानेर शहर के ऐतिहासिक चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए पत्थर के बने आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर भी समान साइनेज लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी सभागार में नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। न्यास अध्यक्ष ने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचशती सर्किल, पूर्ण सिंह सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल सहित समस्त मुख्य सर्किलों को आधुनिकीकरण और वर्तमान ट्रैफिक आवश्यकताओं के अनुसार री-डिजाइन किया जाए।
उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पुराने शहर के चौकों और बाहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों की पहचान के लिए पत्थर के साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में करवाए जा रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करवाना सुनिश्चित किया जाए।
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बजाय घोषणा के तहत जयपुर रोड और पूगल रोड सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाना है। न्यास द्वारा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
यूआईटी ठीक करवाएगा डायनासोर
मेहता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में क्षतिग्रस्त डायनासोर को दुरुस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि साइंस पार्क में उचित सार संभाल की जाए। उन्होंने सड़कों के पेंचवर्क संबंधी कार्य निर्धारित समय पर करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



