Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingकार्तिक माह में चला तुलसी पूजन सिंचन का दौर, तुलसी तेला व्रत...

कार्तिक माह में चला तुलसी पूजन सिंचन का दौर, तुलसी तेला व्रत व तुलसी विवाह 14 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कार्तिक माह में बड़े सवेरे स्नान, भगवान विष्णु का ध्यान व जाप तथा तुलसी पूजन सिंचन का दौर परवान पर है। देवउठनी एकादशी (14 नवम्‍बर) को अबूझ सावे के दिन अनेक स्थानों पर तुलसी के पौधे का विवाह भगवान विष्णु के शालीगरामजी अवतार से धूमधाम से किया जाएगा। आंवला नवमी को अनेक महिलाओं व कन्याओं ने मंगलमय जीवन की कामना को लेकर तुलसी तेला का व्रत शुरू किया। व्रत का पारणा द्वादशी को होगा। तुलसी पूजन का विशेष अनुष्ठान कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न होगा।

तुलसी पूजन सींचन पूजन करने वाली नयाशहर की श्रीमती नवलखी व ममता राठी ने बताया कि हिन्दू धर्म व शास्त्रों में तुलसी विवाह का विशेष धार्मिक महत्व है। सुहागन स्त्री को तुलसी विवाह जरूर करना चाहिए तुलसी विवाह करने से अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। तुलसी विवाह का पुण्य कन्यादान जितना होता है। कार्तिक माह में महिलाएं लक्ष्मीनाथजी सहित अनेक मंदिरों व घरों में तुलसीजी व शालीगरामजी की पूजन करती हैं। वे कार्तिक महात्म्य की कथा सुनती है तथा भजन गाती है। रिपोर्ट : शिवकुमार सोनी (स्‍वतंत्र पत्रकार)

बीकानेर में सुधरेगा बदहाल ट्रैफिक सिस्‍टम, मुख्‍य सर्किल होंगे री-डिजाइन, सड़कें होंगी चौड़ी…

बीकानेर। बीकानेर शहर के ऐतिहासिक चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए पत्थर के बने आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर भी समान साइनेज लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी सभागार में नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। न्यास अध्यक्ष ने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचशती सर्किल, पूर्ण सिंह सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल सहित समस्त मुख्य सर्किलों को आधुनिकीकरण और वर्तमान ट्रैफिक आवश्यकताओं के अनुसार री-डिजाइन किया जाए।

उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पुराने शहर के चौकों और बाहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों की पहचान के लिए पत्थर के साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में करवाए जा रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करवाना सुनिश्चित किया जाए।

न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बजाय घोषणा के तहत जयपुर रोड और पूगल रोड सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाना है। न्यास द्वारा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

यूआईटी ठीक करवाएगा डायनासोर

मेहता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में क्षतिग्रस्त डायनासोर को दुरुस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि साइंस पार्क में उचित सार संभाल की जाए। उन्होंने सड़कों के पेंचवर्क संबंधी कार्य निर्धारित समय पर करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular