Sunday, December 22, 2024
Hometrendingपवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी विकास समिति के संसाधनों से सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी, शिवम् वाटिका सार्वजनिक पार्क, नेहरू पार्क में नवनिर्माण कार्यों का लोकार्पण रविवार को हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद पुनीत शर्मा विशिष्ट अतिथि पार्षद मनोज बिश्नोई, पार्षद जामनलाल गजरा बली, केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी, पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ धर्म चन्द्र जैन, एडवोकेट सुरेश व्यास ने की।

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी में सौन्दर्य करण एवं सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत कमरों हाल को वातानुकूलित टायलेट में गीजर, लाॅन, बड़े टीन शेड तथा दो सार्वजनिक पार्क नेहरू पार्क एवं शिवम् वाटिका के निर्माण कार्य समिति की आय से करा आमजन के उपयोग के लिए लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर कालोनी के गणमान्य नागरिक आशा राम जोशी, डॉ केसी माथुर, शिवशंकर जाजड़ा, ओमप्रकाश ने मोदी, राजेन्द्र शर्मा, पूरणसिंह वर्मा, मनोज चांवरिया, रघुवीर सिंह, कालू सिंह, निरंकार स्वरूप मोदी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular