Friday, January 10, 2025
Hometrendingसुरक्षा में सेंध : आर्मी के टेलीफोन की वायर चोरी, सूबेदार ने...

सुरक्षा में सेंध : आर्मी के टेलीफोन की वायर चोरी, सूबेदार ने दर्ज कराया केस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) सीमावर्ती इलाकों में कड़ी चौकसी के बावजूद बीते दिनों अज्ञात चोर बॉर्डर पर तैनात आर्मी की बटालियन के टेलीफोन तार चोरी कर ले गए, इससे आर्मी का सूचना तंत्र ठप हो गया। 

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बज्जू इलाके में सुरक्षा और दुश्मन सेना का मुंह तोड़ जबाव देने के लिये आर्मी की 16वीं मराठा बटालियन तैनात कर रखी है। बटालियन की चौकी में लगाए गए टेलीफोन के तार पिछले दिनों कोई अज्ञात चोर ले गए। बटालियन के सूबेदार धर्मेन्द्र जगताप ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने भी बॉर्डर इलाके में आर्मी बटालियन के टेलीफोन तार चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया है। आशंका है कि सेना की बटालियन के टेलीफोन तार चोरी की इस घटना में किन्ही राष्ट्रद्रोही तत्वों का हाथ भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस इलाके में लोगों से पूछताछ कर तार चोरों का सुराग जुटाने में लगी है।

..तो हरियाणा से आएगी मदिरा की धारा, पकडऩे के लिए ऐसे बिछाया जा रहा जाल…

बीकानेर आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने देवीसिंह भाटी को लेकर कही ये बड़ी बात, कोई फर्क…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular