Sunday, April 20, 2025
Hometrendingखस्‍ताहाल यूआईटी : भूखंड आवंटित कर दिए, विकास का नामोनिशां नहीं...

खस्‍ताहाल यूआईटी : भूखंड आवंटित कर दिए, विकास का नामोनिशां नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर विकास न्‍यास ने शहरी परकोटा क्षेत्र की हरोलाई हनुमानजी मंदिर आवासीय कॉलोनी में भूखंड तो चार साल पहले आवंटित कर दिएलेकिन क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया। लिहाजा अब भूखंड के आवंटी खुद को ठगा सा महसूस करने लगे है।

इस क्षेत्र के भूखंड आवंटियों ने शुक्रवार को कलक्‍टर और न्‍यास सचिव को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में विकास कार्य कराने की गुहार लगाई। आवंटी राजेश आचार्य ने बताया कि चार साल पहले नगर विकास न्‍यास ने जब यहां भूखंड आवंटित किए तब यहां सडकनालीपानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं छह महीने में मुहैया कराने का आश्‍वासन दिया थालेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी इनमें से कोई भी सुविधा उपलब्‍ध नहीं कराई गई है। जिन लोगों ने भूखंड खरीदे थेउन्‍होंने इस अवधि के दौरान जिला कलक्‍टरन्‍यास सचिव से बुनियादी सुविधाओं के लिए कई बार आग्रह किया।

आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 7.2 करोड़ का यह खिलाड़ी हुआ बाहर!

उन्‍होंने बताया कि राजस्‍थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र की ओर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है। यही नहींकॉलोनी क्षेत्र में बिजली के खंभे भी नहीं लगाए गए हैंइससे शाम ढलते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्‍वों का जमावडा होने लगता है। इसके अलावा क्षेत्र में जमीनों पर कब्‍जे भी लगातार हो रहे हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष व्‍याप्‍त हो रहा है। 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular