Sunday, April 28, 2024
Hometrendingधरने पर बैठे विधायक सुमित गोदारा, विधानसभा में उठाएंगे यह मामला..., देखें...

धरने पर बैठे विधायक सुमित गोदारा, विधानसभा में उठाएंगे यह मामला…, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में टोल नाकों की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा शुक्रवार को जामसर टोल नाके पर धरना देकर बैठ गए हैं। इस बीच, खबर यह है कि धरनार्थियों के साथ प्रशासन वार्ता करने जा रहा है।

इधर, इससे पहले धरनार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक गोदारा ने कहा कि उन्‍होंने टोल नाकों पर चल रही मनमानी को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया था। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर धरने और प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद प्रशासन ने इस समस्‍या की ओर ध्‍यान नहीं दिया।

विधायक गोदारा ने कहा कि अब वे प्रशासन की हठधर्मिता के चलते दस फरवरी से शुरू हो रही राजस्‍थान विधानसभा में यह मामला उठाएंगे। विधायक गोदारा ने बताया कि बीते दिनों जामसर टोल नाके पर टोल कर्मियों द्वारा बस चालक व यात्रियों के साथ मारपीट की। इसके बाद मैंने पुलिस अधीक्षक व कलक्टर से मिलकर टोल अवस्थाओं में सुधार की मांग की थी। इस पर उन्‍होंने कार्रवाई का आश्‍वासन भी दिया, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई काम नहीं हुआ। इसलिए आमजन के साथ धरने पर बैठने का निर्णय किया गया है।

विधायक गोदारा ने बताया कि बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच हाइवे पर स्थित जितने भी टोल नाके हैं, उन पर टोल कंपनियों ने बाहर से आसामाजिक तत्वों को कर्मचारियों के रूप में बिठा रखा है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांग यह है कि बाहर से आए टोल कर्मियों को हटाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। गोदारा ने कहा कि बाहर से आने वाले कर्मचारियों को पुलिस वैरीफिकेशन करवाया जाए, क्योंकि टोल कर्मियों द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के व्यवहार से प्रतीत हो रहा है कि ये बदमाश प्रवृति के लोग है। विधायक ने बताया कि बामनवाली गांव में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हुआ। दिन में कई बार रेलवे फाटक बंद रहता है। इससे दोनों ओर रास्‍ते अवरुद़ध हो जाते हैं।

खस्‍ताहाल यूआईटी : भूखंड आवंटित कर दिए, विकास का नामोनिशां नहीं…

आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 7.2 करोड़ का यह खिलाड़ी हुआ बाहर!

शम्भु-शेखर सकसेना साहित्‍य एवं पत्रकारिता पुरस्‍कारों की घोषणा, समारोह 8 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular