बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 के नाम पर राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों की वेतन कटौती के खिलाफ शिक्षकवर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर सरकारी विभागों के कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही वेतन कटौती के सरकारी आदेशों की होली जलाकर रोष जताया गया। शिक्षक संघ प्रगतिशील के तत्वावधान में हर्षों का चौक स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में सरकारी आदेशों की होली जलाकर प्रदर्शन किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि सरकार कोविड-19 की आड लेकर कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है। बेवजह कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने पर आमदा है, इसका विरोध जारी रहेगा। गौरतलब है कि सरकारी फरमान का कर्मचारी संगठन और शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं।
यहां भी प्रदर्शन…
वेतन कटौती के विरोध में आज समग्र शिक्षा बीकानेर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज लेघा के नेतृत्व में वेतन कटौती के सरकारी आदेशों की होली जलाई गई।
इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा को ज्ञापन देकर इस आदेश को निरस्त करवाने की मांग रखी गई। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा बीकानेर के कार्मिक मौजूद रहे।