बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर तीन जनों ने एक व्यक्ति पर हवाई फायर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार परिवादी मेहरों का मोहल्ला निवासी दिलीप मेहरा पुत्र मुन्नालाल की रिपोर्ट पर आरोपी चैन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, हनुमन्त सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 323 382 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने गंगा महल होटल के सामने उसकी गाड़ी रोककर शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर उन्होंने मारपीट कर हवाई फायर कर दिया। मामले की जांच उपनिरीक्षक केदार लाल को सौंपी गई है।
एक दर्जन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पुरानी जेल रोड, सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवरलाल सोनी की रिपोर्ट पर हेमाराम, गणेश गोदारा, राजेश, राजूराम, लिक्ष्मणराम, केशुराम, रामेश्वर, सुरजी, मनोहरी, इमरती, पाना, मूली के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 406 467 468 469 470 120बी के तहत मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने दूसरों की खेत की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर व दिखाकर उससे रुपए हड़प लिए। मामले की जांच उपनिरीक्षक ऋषिराज सिंह को सौंपी गई है।