





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से जैसलमेर चलने वाली गाड़ी संख्या 14704 व संख्या 12468 तथा वापसी पर जैसलमेर से बीकानेर चलने वाली गाड़ी संख्या 14708 व 12467 का कोरोना काल से पहले रामदेवरा से आगे श्रीभादरिया-लाठी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता था लेकिन कोरोना काल मे उक्त दोनों तरफ की गाड़ियों का ठहराव उक्त रेलवे स्टेशन पर होना बंद हो गया जो अभी तक जारी है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने एक प्रतिवेदन मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर को प्रस्तुत कर मांग की है कि उक्त दोनों तरफ की गाड़ियों का ठहराव कोरोना काल के पूर्व की ही भांति रामदेवरा से आगे श्रीभादरिया-लाठी रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
सुथार ने अवगत कराया कि बीकानेर के अलावा सभी जगहों से हजारों की संख्या में भक्तगण श्रीभादरिया माताजी के दर्शनार्थ प्रतिवेदन व हर महीने जाते व वापिस आते भी हैं लेकिन यहां उक्त दोनों गाड़ियों का ठहराव नहीं होने के कारण या तो यात्रियों को बसों द्वारा या फिर निजी वाहनों द्वारा यात्रा करनी पड़ रही है जो कि कष्टदायक तो है ही साथ ही सड़क यात्रा से हर समय दुर्घटना भी कारित होने की आशंका बनी रहती है। सुथार ने जनहित को ध्यान में रखते रखते हुए उक्त दोनों ही गाड़ियों का ठहराव जाते वक्त व वापसी आते वक्त श्रीभादरिया-लाठी रेलवे स्टेशन पर नियमानुसार करने के लिए आग्रह किया है ताकि आमजन को बड़ी राहत मिल सके।





