Monday, May 20, 2024
Hometrendingतेजी से बढ़ रहा चक्रवात "बिपरजॉय", 15 जून तक 6 जिलों में...

तेजी से बढ़ रहा चक्रवात “बिपरजॉय”, 15 जून तक 6 जिलों में खतरे का अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय अब गंभीर रूप ले रहा है। बिपरजॉय अपना रास्‍ता बदलते हुए गुजरात तट की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय कच्‍छ और पाकिस्‍तान के करांची तट के बीच 15 जून तक पहुंच सकता है। इसे देखते हुए गुजरात सरकार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है। मौसम विभाग ने छह जिलों में खतरे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों में चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, तूफान तटीय क्षेत्र में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। एक अधिकारी के हवाले से आई खबर के अनुसार, 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 150 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा चलेगी।

इधर, विभाग ने चक्रवात को देखते हुए मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है। इसके साथ ही मछुआरों को 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा सौराष्ट्रकच्छ तटों के पास नहीं जाने की निर्देश जारी किए है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारका में जिला अधिकारी और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दल और उपकरण आदि पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।

इसके साथ ही गोवा और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी, रायगढ़, ठाने, पालघर, कोल्हापुर में तेज आंधी की आशंका जताई गई है। 15 जून तक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के तटों पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular