Sunday, December 22, 2024
Hometrendingपदोन्‍नति के लिए गठित समिति में संशोधन की मांग, सीएम व अधिकारियों...

पदोन्‍नति के लिए गठित समिति में संशोधन की मांग, सीएम व अधिकारियों को भेजे ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच ने राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के शिड्युल प्रथम में संस्थापन अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी की पदोन्नति के लिए गठित कमेटी में संशोधन करने की मांग की है।

मंच के प्रदेश संयोजक कमलनारायण आचार्य ने बताया कि उक्‍त मांग को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा, मुख्‍य सचिव,  प्रमुख सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर, दुलीचन्द मीणा (आर.ए.एस.) के माध्यम से तथा स्पीड पोस्ट से मांग पत्र भेजकर लिखा गया है कि राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के शिड्युल प्रथम के क्रम संख्या 1 में संस्थापन अधिकारी तथा क्रम संख्या 3 में प्रशासनिक अधिकारी तथा क्रम संख्या 11 में निजी सचिव एवं क्रम संख्या 12 में अतिरिक्त निजी सचिव की पदौन्नति हेतु कमेटी गठित की हुई है। पुनरीक्षित वेतनमान नियम 2017 (01.01.2016 से) वेतन श्रृंखला 15600-39100 ग्रेड वेतन 6000 एल-15 में संस्थापन अधिकारी तथा निजी सचिव तथा वेतन श्रृंखला 9300-34800 ग्रेड वेतन 4800 एल-12 में प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त निजी सचिव संवर्गित है। पैरा सं. 1 व 2 की स्थिति स्पष्ट है कि उक्त वर्णित पद मंत्रालयिक सेवा के हैं परन्तु राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के शिड्युल प्रथम में पदौन्नति के लिए गठित कमेटी में विभिन्नता है इसलिए राज्य हित, विभाग हित एवं अधीनस्थ कार्यालयों के मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं नियमों में एकरूपता को ध्यान में रखते हुए THE RAJASTHAN SUBORDINATE OFFICES MINISTERIAL SERVICE RULES, 1999 ds SCHEDULE-I dkWye la- 8 में निम्नानुसार Revised Constitution of Committee संशोधन किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular