नई दिल्ली abhayindia.com दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह तीन कारखानों में आग लग गई थी। जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई और 15 से 16 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी लाशों को निकालने का सिलसिला जारी है। इन कारखानों में जैकेट, बैग, गद्दे बनाने और उन पर छपाई का काम होता है।
जानकारी के मुताबिक आग रविवार तड़के 4 बजे लगी है। आग इतनी बड़ी थी कि इसे काबू करने के लिए दमकल की करीब 35 से ज्यादा गाड़ियों को जुटना पड़ा। घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हादसे वाली जगह पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए की साहयता राशी देगी। घायलों के इलाज का खर्च भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी। साथ ही उन्होंने इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं।