








बीकानेर Abhayindia.com मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन संघ का एक शिष्टमंडल सोमवार को सचिव चिकित्सा शिक्षा अमरीश कुमार से मिला और उन्हें पिछले लगभग 10 वर्षों से पदों के पुनर्गठन और मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन की संख्या एमसीआई के नॉर्म्स के अनुसार बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर सचिव ने पूर्णतः आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका काम होगा परंतु आपको महीने में कम से कम एक बार जयपुर आना होगा और जहां भी जरूरत हो आप मुझसे आकर मिल सकते हो।
शिष्टमंडल में प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, डॉ मल्लूराम जनागल, विनम्र सक्सेना, अशोक जीनगर, लालचंद जैदिया, अरूण रांकावत, अजय किराडू शामिल रहे।





