





बीकानेर abhayindia.com महात्मा फुले ब्रिगेड बीकानेर को टीम द्वारा शहर के कई हिस्सो में निशुल्क मास्क वितरित किये गए। यह कार्यक्रम बीकानेर नगर निगम के उप महापौर राजेन्द्र पंवार और महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव करण गहलोत की अगुवाई में सम्पन्न हुआ हुवा।
कार्यक्रम में कल रविवार 22 मार्च को लोगो से जनता कर्फ्यू पर पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भेरुदान तंवर, सुरेंद्र खड़गावत, रामजी गहलोत, राजीव गहलोत, राहुल गहलोत आदि माली समाज के युवाओं ने सहयोग किया।
बीकानेर के श्वसन व टी.बी.अस्पताल में सर्वाधिक सांस की तकलीफ के रोगी, नहीं मिल रही दवाइयां





