Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरनव भारती के कार्यक्रम में डांस और फैशन शो की धूम

नव भारती के कार्यक्रम में डांस और फैशन शो की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जेलवेल पर स्थित नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शनिवार को गंगाशहर रोड पर स्थित होटल वृंदावन परिसर में संस्थान की छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फैशन शो आयोजित किया गया। शो में संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रही जूनियर व सीनियर वर्ग की लगभग 60 छात्राओं ने अपने डिजाइन की पोशाकों को पहन कर प्रदर्शन किया। उन्होंने गीतों पर नृत्य किया तथा प्रश्नोत्तरी सत्र में निर्णायकों के प्रश्नों का उत्तर दिए। प्रतियोगिता में लतिका संचेती प्रथम, अंजना बोथरा द्वितीय व तमन्ना गोलछा तृतीय रही। इनको नकद पुरस्कार, क्राउन ताज पहनाकर तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि हाल ही में चैन्नई में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता अद्भूत प्रतिभा की धनी का अवार्ड प्राप्त करने वाली प्रतिभा शेखावत व समाज सेवी रिडलमलसर पुरोहितान मूल के फ्रांस निवासी देवेन्द्र, संस्थान की संस्थापक अनुपम तिवारी, अंजनी तिवारी व निर्णायकों ने दीप प्रज्जवलित किया।

मुख्य अतिथि प्रतिभा शेखावत ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिभा, कौशल व आत्म विश्वास से हर क्षेत्र में हर उम्र में आगे बढ़ सकती है। भारतीय संस्कृति व पारिवारिक मर्यादाओं में रहते हुए युवतियां अपने हुनर का उपयोग सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए करें। अधिकाधिक शिक्षित बनें तथा स्वावलम्बी बनें। समाजसेवी देवेन्द्र ने कहा कि युवतियों ने फैशन शो के माध्यम से अपने में छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रभावी तरीके से किया है। युवतियों को प्रोत्साहत किया जाए तो वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है।

नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष अनुपम तिवारी ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्थान में पिछले 30 वर्षों में करीब 10 हजार से अधिक युवतियों ने सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कुकिंग, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनमें 300 से अधिक युवतियां देश के विभिन्न इलाकों में स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन कर रही है। अनुपम तिवारी व अंजनी तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार सोनी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन की पूर्व व्याख्याता सुमन शर्मा, इंटीरियर डिजाइनर कनुप्रिया झा, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, कविता पुरोहित और सामाजिक कार्यकर्ता लता गोयल का अतिथियों व अनुपम व अंजनी तिवारी ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व अंग्रेजी में मुस्कान व आकांक्षा बिहानी ने किया। करीब दो घंटे चले कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पंजाबी, हिन्दी गानों पर नृत्य किया। इस अवसर पर नई छात्राओं ने सीनियर 20 छात्राओं को विभिन्न टाइटल प्रदान कर अभिनंदन किया। पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

कभी गौशाला में गुजारी थीं रातें, अब सवा करोड़ को ‘गोल्ड’ दिलाएगी भारत की ये बेटी…

कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर, भाटी का इस्तीफा, नेताओं पर लगाए संगीन आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular