Thursday, May 2, 2024
Hometrendingकोलायत में दलित परिवार पर टूटा कहर, पुलिस ने आरोप नकारे...

कोलायत में दलित परिवार पर टूटा कहर, पुलिस ने आरोप नकारे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हिरण शिकार की आशंका में कोलायत पुलिस ने दो प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर गांव टोकला के दलित परिवार पर ऐसा कहर बरपाया कि समूचा परिवार आज भी दहशत में है। परिवार की पीडि़ता भंवरी देवी नायक ने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस कर्मियों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।

पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किये गये परिवार में बताया कि गत 18 अप्रेल की रात हम परिवार के लोग घर में सो रहे थे, तभी पुलिस गाड़ी के साथ दूसरी अन्य गाडिय़ों में सवार होकर आये लोगों ने हमारें घर पर धावा बोल दिया।

Bikaner Lockdown : जरूरतमंदों को वितरित होंगे राशन के 21 हजार पैकेट, डीमार्ट के दम्माणी ने…

पुलिस कर्मी जबरन हमारे घर में घुस गये मेरे चारों लड़कों मोहनराम, गोरधन, दमाराम और श्रवणराम को पुलिस गाड़ी में डालकर रोही में ले गये। इस दौरान बीच बचाव करने आई मेरी बहुओं और पोतियों के साथ भी अभद्रता की। रोही में ले जाकर तीन घंटे तक चारों को बंधक बनाये रखा और निर्ममता से मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकालते हुए धमकाया कि दुबारा किसी प्रकार की हरकत की तो रस्सी से बांधकर पेड़ पर उल्टा लटका देंगे।

संतों की हत्या शर्मनाक, हत्यारों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही : महावीर रांका

वारदात पीडि़त गोरधन राम ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने हमारी एक नहीं सुनी और लगातार डंडों से मारते रहे। पुलिस कर्मियों ने बारी-बारी से हम चारों भाईयों पर कहर बरपाया और मार-मार कर पांव सुजा दिये। फिर यह कहकर घर के बाहर छोड़ गये कि कहीं शिकायत की तो इससे भी बुरा हश्र कर देंगे। गोरधन राम ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वन विभाग की टीम भी शामिल थी, जिन्होंने हमारी सुनवाई नहीं की ओर जीव रक्षा समिति वाले लोगों के कहने पर हिरण शिकार करने का आरोप लगाकर बर्बरता दिखानी शुरू कर दी।

India Lockdown : लॉकडाउन के बाद भी आसान नहीं होगी उड़ान, महज 20 प्रतिशत…

पुलिस पर झूठा आरोप : एसएचओ : 

इस मामले को लेकर कोलायत थाना प्रभारी विकाश विश्रोई का कहना है कि पीडि़त पक्ष ने इस मामले में पुलिस पर झूठे आरोप लगाये है, समूचे घटनाक्रम में पुलिस की कोई भूमिका नहीं थी। घटना वाली रात थाने की पुलिस टीम नाकाबंदी में तैनात थी। टोकला गांव में दबिश देने गई टीम वन विभाग की थी। पुलिस के दो सिपाही ऐहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम के साथ गये थे।

Bikaner Lockdown : पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कोरोना को लेकर आचार्य से लिया फीडबैक

बीकानेर : अब तक 31 कोरोना पॉजीटिव हुए ठीक, आज 26 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव

Corona Positive Case In Rajasthan : आज सुबह 52 नए केस, देखें कहां-कितने केस आए सामने…

Bikaner Lockdown : प्रसव संबंधी सलाह व सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संपर्क नंबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular