Friday, May 3, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : जरूरतमंदों को वितरित होंगे राशन के 21 हजार पैकेट, डीमार्ट के दम्माणी...

Bikaner Lockdown : जरूरतमंदों को वितरित होंगे राशन के 21 हजार पैकेट, डीमार्ट के दम्माणी ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को डीमार्ट कंपनी के मालिक राधा किसन दम्माणी की ओर से जिला प्रशासन को भेंट की गई एक करोड़ रूपये की राशन सामग्री की गाड़ियों को माहेश्वरी छात्रावास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की इस विपदा की घड़ी में राधाकिशन दम्माणी ने कुछ दिन पूर्व बीकानेर शहर के लिए 1 करोड रुपए की राशन सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उसकी क्रियान्विति के रूप में राशन सामग्री से भरी गाडियों को गौतम ने रवाना किया है। माहेश्वरी सभा के शहर मंत्री रघुवीर ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने पूर्ण सहयोग करते हुए अल्प समय में जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री के 21 हजार पैकेट तैयार करवाए हैं।

संतों की हत्या शर्मनाक, हत्यारों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही : महावीर रांका

उन्होंने बताया कि इस सामग्री को राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर के वार्ड पार्षद, समाज के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि माहेश्वरी समाज की हर संस्था, हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलाकर सेवा के लिए खड़ा है। भामाशाहों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार पीएम व मुख्यमंत्री राहत कोष में भागीरथी प्रयासों से जरूरतमंदों को काफी राहत पहुंचाई है।

India Lockdown : लॉकडाउन के बाद भी आसान नहीं होगी उड़ान, महज 20 प्रतिशत…

इस अवसर पर बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पच्चीसिया, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य श्रीराम सिंघी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश करनाणी, जिला माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष गोपी किशन पेड़िवाल, रोग निदान सेवा केंद्र ट्रस्ट के भतमाल पेड़िवाल उपस्थित थे।

Bikaner Lockdown : पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कोरोना को लेकर आचार्य से लिया फीडबैक

बीकानेर : अब तक 31 कोरोना पॉजीटिव हुए ठीक, आज 26 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव

Corona Positive Case In Rajasthan : आज सुबह 52 नए केस, देखें कहां-कितने केस आए सामने…

Bikaner Lockdown : प्रसव संबंधी सलाह व सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संपर्क नंबर

DTM Hospital Bikaner
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular