बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जिला सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र का आज परफेक्ट चेस एकेडमी में समापन हुआ। बालक वर्ग में दक्ष सक्सेना ने साढ़े चार अंक बनाकर खिताब जीता। जबकि इतने ही अंक हषवर्धन स्वामी को भी मिले। लेकिन, बेहतर मीडियन के आधार पर फैसला हुआ। आज अंतिम चक्र में काले मोहरों से खेलते हुए दक्ष ने मॉडर्न डिफेंस की बाजी में मध्य खेल में शानदार आक्रमण करते हुए चालीस चालों में जीत दर्ज की। वहीं, हर्षवर्धन ने एक बार बड़ी भूल करते हुए दो पैदल मरवा ली। लेकिन, मध्य खेल में अच्छा खेलते हुए जीत दर्ज की।
जिला सचिव अनिल बोड़ा और महेंद्र कुमार गहलोत ने विजेता कुल दस खिलाड़ियों को इनाम और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर बोड़ा ने घोषणा की कि अगर चयनित दोनों लड़कियां स्टेट में भाग लेती है तो एंट्री फीस उनकी तरफ से वहन की जायेगी। इस समापन समारोह का संचालन शैलेश गुप्ता ने किया।