बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में साइबर फ्रॉड के बढते मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है। इस बार मोबाइल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ ठगी की गई है। मामले के अनुसार, सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी श्रीनारायण पुरोहित ने गूगल पर लिखे बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर बात करने पर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। नारायण ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से एक लाख रुपए निकल गए। उसके खाते से पहले ट्रांजेक्शन से 95 हजार तथा दूसरे से पांच हजार रुपए निकाल लिए गए।
परिवादी श्रीनारायण ने बताया कि उसके बैंक खाते से रुपयों की कटौती हो रही थी। जिसके बारे में उसने गूगल पर लिखे बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबरों पर संपर्क किया। कस्टमर केयर ने कहा कि उसे एक लिंक भेज रहे हैं, जिसे क्लिक करने पर आपकी कटौती के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। पुरोहित ने इसकी जानकारी साइबर सेल को दे दी है। पुलिस टीम अब मामले की जांच में जुटी हुई है।