





बीकानेर abhayindia.com शहर काजी मुश्ताक अहमद, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, हाफिज फरमान अली, हाफिज शाहनवाज हुसैन ने आज जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर माहे रमजान का मुबारक महीने मे पूरे शहर में पानी, बिजली, सफाई की व्यवस्था माकूल रखने की मांग की है।
शिष्टमंडल के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि रमजान मे मुस्लिम बाहुल्य कर्फ्यूग्रस्त एवं लॉकडाउन वाले इलाकों में दूध, सब्जी, फल व राशन सामग्री उचित मूल्य पर दोपहर 3 से 7 बजे तक व्यवस्था रखी जाये तथा तमाम मस्जिदों के इमामों को कोरोना वायरस सम्बंधित राज्य सरकार या जिला प्रशासन के आदेश की सूचना लिखित मे दी जाए।
Curfew In Bikaner : कर्फ्यूग्रस्त इलाके में बिगड़ी सहायक सैक्टर अधिकारी की तबीयत…
जहां कोरोना के मरीज पॉजीटिव नहीं है वहां कर्फ्यूग्रस्त और लॉकडाउन के हालातों की समीक्षा कर राहत दी जाये तथा रोजेदारों के साथ पुलिस नरम रवैया रखें।
स्विटज़रलैंड के स्विस आल्प्स में स्थित मैटरहॉर्न पर्वत पर दिखाई दी भारत के तिरंगे की रोशनी, पीएम मोदी ने कहा …
इधर, इसे लेकर लोजपा के जिला अध्यक्ष रमजान मुगल ने सीएम को ऑनलान ज्ञापन देकर बीकानेर शहर के कर्फ्यू और महाकर्फ्यूग्रस्त वाले इलाकों के हालातों की समीक्षा कर राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि प्रभावित इलाकों में राशन, दूध और दवाओं सरीखी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के पुख्ता बंदोबश्त नहीं किये गये। इसके कारण दोनों इलाको के लोगों को खासी पीड़ा भोगनी पड़ रही हैं। पिछले दो सप्ताह से इन इलाकों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है।
Bikaner Lockdown आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, आरोपी फरार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग भी दो-तीन बार कर ली गई है। इसके बावजूद भी बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में उपजे हालातों की समीक्षा कर किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। इससे प्रभावित इलाके के लोगों में शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी गहराती जा रही है।





