Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में अपराधियों की होगी धरपकड़, खुलेगी राउडी शीट

बीकानेर में अपराधियों की होगी धरपकड़, खुलेगी राउडी शीट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने बदमाशों की राउडी शीट खोलकर उनकी धरपकड़ करने के लिए जिले के सभी थानों के प्रभारियों को सख्‍त निर्देश दिए है। राउडी शीट खुलने के बाद संबंधित बदमाश की दिनचर्या में सुधार होता है तो उसकी राउडी शीट बंद भी की जा सकती है। एसपी गौतम शनिवार को क्राइम मीटिंग के दौरान सभी प्रभारियों को ये निर्देश दिए। मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश सहित एडिशनल एसपी हरीशंकर और सीओ सदर और सिटी भी मौजूद रहे।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में संगठित और गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बीते दो महीने में सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग से जुड़े करीब पांच सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जमीनजायदाद से संबंधित अपराधों में त्‍वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular