Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingक्राइम : हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई..

क्राइम : हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई..

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नोखा क्षेत्र में बीते दो साल पूर्व हुए हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी 8 मार्च २०२० को नोखा के वार्ड 16 निवासी परिवादी विकास ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 08 मार्च 2020 को अपने दोस्तों पृथ्वीसिंह, शान्तीलाल बोथरा एवं अजीतसिंह से साथ उनकी गाडी कैम्पर को लेकर शान्तीलाल को सोमानी अस्पताल में दिखाने ले जा रहे थे, जैसे ही ओमप्रकाश कोठारी के घर के पास पहुचे तो सामने से एक कैम्पर गाड़ी जिसमें ड्राईवर सुरेश विश्नोई व उसके साथ गोविन्ददान, राहुल सेवक, रेवन्तसिंह व 7-8 अन्य व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी को सामने से टक्कर मारी,

सुरेश बिश्नोई व रेवन्तसिंह ने हाथों मेें पेट्रोल से भरी बोतल लेकर ऊपर पेट्रोल उडेल दिया, साथ ही हम सभी को जान से मारने की नियत से माचिस जलाकर तिलियांं उन पर फेक दी, जिससे शान्तिलाल व अजीतसिंह गम्भीर रूप से झुलस गए, उसके शरीर पर जगह-जगह जलने से घाव हो गए। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के दौरान सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्रकरण मे घटना के बाद से ही दो साल से फरार आरोपी बजरंग जाखड़ को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

प्रकरण में शान्तिलाल बोथरा और अजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, परिवादी विकास सेवग जलकर घायल हो गया था। इसमें मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशिटर सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी पुत्र भंवर लाल जाति बिश्नोई, हिस्ट्रीशिटर गोविंद दान चारण निवासी बीकासर, राहुल सेवग निवासी राणाराव तालाब के पास, नोखा, मोहन सिंह, सुभाष बिश्नोई निवासी कूदसू, रिछपाल उर्फ फौजी बिश्नोई को गिरफतार किया गया था। प्रकरण मे आरोपी हेतराम की मौत हो चुकी है। आरोपी सुनील उर्फ सनी करीर बिश्नोई, बजरंग लाल, अशोक सिंवर जाट फरार चल रहे थे।

जिनको न्यायालय से भगोड़ा घोषित करवाया गया था। इसमें से एक आरोपी अशोक सिंवर को 8 अक्टूबर २०२१ को व आरोपी सुनील करीर उर्फ सन्नी को 8 नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था। शेष आरोपी बजरंग जाखड़ की तलाश जारी थी। दौराने तलाश आज आरोपी बजरंग जाखड़ को कुदसू बस स्टेण्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular