जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगाए जा रहे सट्टे पर प्रदेश की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1७ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 82 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 4 एलईडी मय सेटअप बॉक्स, 54 हजार रुपए, 1.77 करोड़ रुपए का हिसाब लिखी डायरी के साथ दो लग्जरी कारें बरामद की है।
क्रिकेट सट्टा : …इसलिए बीकानेर के नामी बुकियों का जयपुर में लगा जमघट
आपको बता दें कि ‘अभय इंडिया डॉट कॉम’ ने सोमवार को ‘क्रिकेट सट्टा : …इसलिए बीकानेर के बुकियों का जयपुर में लगा जमघट’ शीर्षक से उजागर किया था कि क्रिकेट सट्टे में लिप्त बीकानेर के सटोरिये-बुकी राजधानी जयपुर में बैठकर दांव लगा रहे हैं। इसके बाद से पुलिस प्रशासन ने सटोरियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी।
जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने भांकरोटा क्षेत्र में एक फ्लैट में दबिश देकर 15 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुभाष चौक थाना पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बीकानेर के करणी नगर के दीपक, करणी नगर के विक्रम, जयनारायण व्यास कॉलोनी के तनवीर, गजेन्द्र सिंह, हर्ष कुमार शामिल हैं। इनके अलावा नाचना जैसलमेर के हिमेश जयपाल, जोधपुर के कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, नागौर के महिपाल सिंह, राकेश विश्नोई बनाड़, चन्द्र वीर सिंह, विकास विश्नोई, फलोदी के मनोज कुमार व संतोष विश्नोई को भी गिरफ्तार किया है।
एडीशनल कमिश्नर प्रसन्न कुमार खमेसरा के मुताबिक भांकरोटा इलाके में अजमेर हाईवे स्थित एक अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में रहने वाले लोग दिल्ली व पंजाब के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस पर एडीशनल डीसीपी विमल सिंह, प्रशिक्षु आरपीएस सुरेश कुमार व भांकरोटा थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में श्रीचंद, राजेश कुमार, द्वारका प्रसाद, पुरुषोत्तम, उम्मेद सिंह, मनेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार, महिपाल, हीरालाल व सुरेन्द्र की टीम गठित करके मौके पर भेजा। टीम ने दोनों फ्लैटों में दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। एक आरोपी नागौर के गच्छीपुरा निवासी महिपाल आम्र्स एक्ट के मामले में वांछित होने पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।
उधर, सुभाष चौक थाना पुलिस चाणक्य मार्ग स्थित एक मकान में दबिश देकर दो सटोरिए सूरजपोल गेट रामगंज निवासी अनिल दत्त शर्मा उर्फ श्याम को गिरफ्तार करके 25 हजार रुपए, लाखों रुपए हिसाब की डायरी व 5 मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। इधर, बगरू भांकरोटा थाना पुलिस की गिरफ्त में आए सात सटोरियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हेमंत नाम का सटोरिया अजमेर का नामी सटोरिया है।
क्रिकेट सट्टा : …इसलिए बीकानेर के नामी बुकियों का जयपुर में लगा जमघट