




बीकानेर abhayindia.com। आईपीएल सीजन में क्रिकेट बुकियो के नेटवर्क को भेदकर उनके ठिकानों का पर्दाफाश करने में जुटी बीकानेर पुलिस के खौफ ने क्रिकेट सट्टा जगत में तहलका मचा रखा है! क्रिकेट बुकियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस की कार्यवाही के अंदाज से क्रिकेट सट्टा जगत के महारथी भी घबराये हुए है।
जानकारों की मानें तो पुलिस की सख्ताई का यह अंदाज पहली बार नजर आ रहा है। क्रिकेट बुकियों के नेटवर्क को भेदकर उनके ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस इस बार बुकियों से ही बुकियों की कड़ी जोड़ कर उनकी धरपकड़ कर रही है। इसके लिये रैंज आईजी डॉ.बीएल मीणा के निर्देशन में काम कर रही विशेष टीम में शामिल साईबर एक्सपर्ट भी बुकियों के नेटवर्क को भेदने में अहम भागीदारी निभा रहे है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम अब तक पकड़े गये बुकियों के नेटवर्क से दूसरे बुकियों की कड़ी जोड़कर उनके ठिकानों का पर्दाफाश कर रही है। जानकारी में रहे कि आईपीएल के ताजा सीजन में बीकानेर पुलिस अब तक क्रिकेट बुकियों के 9 ठिकानों का पर्दाफाश कर चुकी है। आईजी के निर्देशन में चल रही कार्यवाही में इस बार कई नामी क्रिकेट बुकी भी पुलिस के हत्थे चढे है, इनमें डागा चौक श्रीनारायण भट्टड़, वल्लभ गॉर्डन का प्रमोद खत्री, गंगाशहर का पवन चौधरी प्रमुख रूप से शामिल है। जानकारी में रहे कि पुलिस ने सोमवार की रात भी पलाना के एक मकान में दबिश देकर चार बुकियों को गिरफ्त में लेकर सट्टेबाजी में प्रयुक्त साजों सामान बरामद किया।





