बीकानेर abhayindia.com भीनासर बस स्टैण्ड के पास रॉयल इनफील्ड बुलेट स्टोर का भव्य शुभारम्भ बुधवार को हुआ। शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित् सोमगिरीजी महाराज, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला व कमलादेवी राठी ने संयुक्त रुप से इस स्टोर का शुभारम्भ फीता काटकर किया।
स्टोर के प्रबंध निदेशक जुगल राठी ने बताया कि बुलेट बाइक के प्रति युवाओं में जबरदस्त क्रेज है। उनके स्टोर में आने वाले ग्राहकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका ध्येय है। उन्होंने बताया कि रॉयल इनफील्ड की सदाबहार बाइक के साथ हिमालयन, कांटिनेंटल जीटी, क्लासिक, थंडरबर्ड, बुलेट, इंटरसेप्ट समेत लगभग 100 गाडिय़ों का कलेक्शन उनके स्टोर पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया, विजय कोचर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक ओहरी, अशोक धारणिया, सुमित कोचर, डॉ. मीना आसोपा, गौरव शर्मा, गुलाब गहलोत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। रौनक राठी ने सभी का स्वागत किया।
बीकानेर क्राइम : टॉप-10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज, मुखिया गिरफ्तार
बीकानेर संभाग : ‘मोदी लैपटॉप’ के नाम पर ठगी, CA का छात्र गिरफ्तार