जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में नियोजित किए गए कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी ली जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए संचालित किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे, एन्टीलार्वा गतिविधियों और आई.ई.सी. गतिविधियों में रोगी भार के अनुरूप विभिन्न चिकित्सालयों में इनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड टीकाकरण में भी कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाओं को आवश्यकतानुसार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी जिलों में कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन किया गया है। इन सहायकों को असंचारी रोगों (एनसीडी) से संबंधित सर्वे एवं डोर टू डोर दवा वितरण के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक सावे की तिथि तय : अबकी बार 18 फरवरी को पूरा परकोटा बनेगा बारातघर
बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सावा अबकी बार 18 फरवरी 2022 को होगा। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में सैकड़ों युवक-युवती विवाह बंधन में बंधेंगे। इस दिन पुराने शहर का परकोटा बारातघर बन जाता है। अल्पव्यय में विवाह होने के कारण समाज के अधिकांश लोग सामूहिक सावे को ही ज्यादा तरजीह देते हैं। आपको बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर बीकानेर के शिव मंदिर में कई घंटे तक शास्त्रों पर चर्चा के बाद सामूहिक सावे की तारीख 18 फरवरी तय की गई। भगवान शिव और मां पार्वती को आदर्श मानते हुए यह श्रेष्ठ तारीख तय हुई। अबकी बार भवानीशंकर-अंबिका के नाम से सावा तय हुआ है।
आपको यह भी बता दें कि बीकानेर में होने वाले पुष्करणा समाज के सामूहिक सावे के दौरान राजस्थान के विभिन्न शहरों से ही नहीं, बल्कि कोलकाता, मुंबई, चैन्नई सहित अन्य शहरों से भी समाज के लोग यहां पहुंचते हैं।
बीकानेर पुलिस : नयाशहर थाना पुलिस ने खोला चोरी का राज, एक आरोपी को दबोचा
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने सात महीने पहले हुई चोरी का राज खोलते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है। साथ ही चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए है। इस मामले में सह अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सात महीने पहले अंजुला स्वामी के घर चोरी की वारदात हुई। इसमें घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। वारदात का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर शैलेन्द्रसिंह इंदोलिया के निर्देशानुसार सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने वारदात के बाद सीसीटीवी फुटैज चैक करते हुएर सदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। टीम ने इस मामले में आरोपी बज्जू निवासी वाशु उर्फ सूरज ब्राहण को दबोचा है।
दस करोड़ की जमीन हथियाने के मामले की गहरी हैं जड़ें, कई और पुलिसकर्मी भी नपेंगे, प्रीति चंद्रा के भाई…
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्ती से…
बीकानेर के नए एसपी होंगे योगेश यादव, राजस्थान के कई जिलों में रह चुके…
बीकानेर में 10 करोड़ की जमीन हथियाने का आरोप, सीआई सहित तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज, एसपी के भाई…
विधायक की पुत्री का वीडियो वायरल करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच…
रोडवेज : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, प्रबंधन ने जारी किए आदेश…
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा
बीकानेर में अस्पताल के आगे से भाजपा नेता की बाइक चोरी, चोरों का बन गया पसंदीदा ठिकाना…