जयपुर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस बीच, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 21 अप्रेल से मोडिफाइड लॉकडाउन लागू करने जा रहे हैं। सीएम ने बुधवार को कहा कि 21 अप्रेल से प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से मोडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा। इसके तहत कुछ जगह लॉकडाउन से राहत दी जाएगी।
आपको मालूम हो कि, प्रदेश में कोरोना वायरस का खौफ अब तक 25 जिलों में पहुंच चुका है। अच्छी खबर यह भी है कि प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। इनमें जालोर, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर जिले में छूट दिया जाना तय माना जा रहा है। बीकानेर में अब तक कोरोना वायरस पॉजीटिव के 35 केस सामने आ चुके हैं, लिहाजा यहां अभी छूट नहीं मिल सकेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर के सभी जिले तीन जोन में बांटे गए हैं, इनमें हॉटस्पॉट-रेड जोन, गैर हॉटस्पॉट-ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन-जिन जिलों में संक्रमण नहीं हैं, में बांटे गए हैं। इनके आधार पर ही जिला कलक्टर छूट देने का फैसला लेंगे।
150 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों के बिल ही हुए स्थगित, लेकिन … इनको तो जमा कराना ही होगा