Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया...

बीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोकडाउन की इस अवधि में सामान्य जीवन में काफी विपरीत परिस्थितियां उत्पन हुई है, जिसमें बिजली के बिल का भुगतान भी शामिल है। इस संदर्भ में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान में कोई असुविधा न हो इसके मद्देनज़र बीकेईएसएल की ओर से उपभोक्‍ताओं के लिए सरल व नवीनतम प्रक्रिया जारी की जा रही है, जो वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ विकल्प कही जा सकती है।

यहां इसके चरण निम्न प्रकार से हैं :-

पहला चरण : आप हमारी वेबसाइट www.cescrajasthan.co.in पर जाकर BKESL पर Continue बटन क्लिक करें।

दूसरा चरण :  BKESL में Quick Bill Pay विकल्प पर क्लिक करें।

तीसरा चरण : इस चरण में Quick Bill View के अंतर्गत उपभोक्ता अपना वर्तमान बिल ऑनलाइन देख व डाउनलोड भी कर सकते है तथा Quick Bill Pay के अंतर्गत ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा।

चौथा चरण : जैसे ही आप Quick Bill Pay पर क्लिक करेंगे आपको अपने K.No. (जो कि विधुत बिल में भुगतान राशि के निकट अंकित है) एवं Security Captcha (जो कि स्क्रीन पर दर्शाया गया होगा) दर्ज़ करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

पांचवां चरण : Submit बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपके K.No, विधुत बिल की राशि, उपभोक्ता का नाम, बिल माह आदि दर्शाये होंगे तथा ई-मेल ID का कोलम खाली होगा जिसमें ई-मेल ID दर्ज़ करना अनिवार्य है जिस पर ई-भुगतान की रसीद आएगी, इसके बाद आप Make Payment बटन पर क्लिक करें।

छठा चरण : Make Payment बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष ऑनलाइन भुगतान के साधन जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, Phone Pay, QR कोड आदि दर्शाये होंगे, जिसमें से आपको एक विकल्प चुन कर उससे संबंधित समस्त जानकारी जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, CVV इत्यादि दर्ज़ करने के बाद Make Payment  पर क्लिक करें।

सातवाँ चरण : सभी जानकारी सही दर्ज़ करने के बाद आपके क्रेडिट/डेबिट, इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज़ करने पर स्क्रीन रिफ्रेश होगी और आपका भुगतान हो जायेगा तथा इसकी Transaction acknowlege Slip स्क्रीन पर आएगी जिसे आप भविष्य के लिए save कर सकते है।

Corona warriors In Bikaner : पीबीएम अस्‍पताल में Corona से ऐसे लोहा ले रहे हैं ये हीरो…

बीकानेर में चार और पॉजीटिव केस, सीएमएचओ ने की पुष्टि

बीकानेर : कोरोनाकाल में भी बाज नहीं आ रहे ये राशन वाले…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular