








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमित के दो और मामले सामने आने के बाद प्रशासनिक तंत्र में हडकंप सा मच गया है। दो संक्रमित मरीजों में से एक संक्रमित महिला गंगाशहर के लोहार कॉलोनी क्षेत्र की है, ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर ऐहतियातन कदम उठा रही है। इस बीच, महिला के संक्रमित होने की खबर आते ही क्षेत्र में पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है। मुख्य रोड व गलियों में भी सन्नाटा पसर गया।
इधर, दूसरा पॉजीटिव केस जिस व्यक्ति का आया है उसकी हिस्ट्री देसलसर, देशनोक आदि क्षेत्रों में होने से वहां भी टीमें भेजकर स्क्रीनिंग का काम तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति दिल्ली से भीलवाडा और बाद में नोखा के गांव देसलसर आया था, जिसे बाद में क्वारेंटाइन रखा गया था।
Update बीकानेर में कोरोना के दो पॉजीटिव केस आए सामने, एक गंगाशहर की महिला…
Bikaner Lockdown : गुटखा-तंबाकू, सिगरेट बेचने पर पुलिस की सख्ती, एक को दबोचा, अभय इंडिया की मुहिम…





