








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (Covid-19 In Rajasthan) संक्रमितों के 17 नए केस और सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 8, झुंझुनूं, जोधपुर और कोटा में 2-2 तथा अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में 1-1 केस शामिल। इसके साथ प्रदेश में अब तक कुल 1495 केस हो चुके हैं, जबकि कुल 24 लोगों की मौत हो गई है। अलबत्ता 205 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
इधर, प्रदेश में भरतपुर के बयाना स्थित एक ही मौहल्ले कसाईपाड़ा में बीते 2 दिन में 50 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 53 साल तक के मरीज शामिल है। वहीं, जिलेभर में अब तक 102 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
इसी तरह जोधपुर में अब तक 210 संक्रमित मिलने के बाद सरकार ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने देने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। नागौर जिले के एक ही गांव में 35 संक्रमित मिलने के बाद सिस्टम की चिंताएं बढ़ गई है। बीकानेर में संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। यहां अब तक 37 मरीज आ चुके हैं। सुखद पहलू यह भी है कि अब तक यहां 28 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।
इस बीच, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सवा लाख रेपिड टेस्टिंग किट जल्द ही चीन से आ जाएंगे। इससे पहले 10 हजार किट आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4 हजार सैंपल की जांच नहीं हो सकी थी। उन्हें जांच के लिए दिल्ली की प्राइवेट लैब में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 लैब में जांच की जा रही है, जबकि प्रदेश के 49 स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है।
यहां देखें जिलेवार संक्रमितों की संख्या
जयपुर में 535
जोधपुर में 238
बीकानेर में 37
चूरू में 14
कोटा में 99
टोंक में 95
भरतपुर में 102
बांसवाड़ा में 60
जैसलमेर में 32
झुंझुनूं में 37
नागौर में 58
झालावाड़ में 22
अजमेर में 23
दौसा में 13
करौली में 3
हनुमानगढ़ में 3
प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2
बाड़मेर-धौलपुर में 1-1
सवाईमाधोपुर में 4
अलवर में 7
डूंगरपुर में 5
उदयपुर में 4
सवाई माधोपुर में 4
Covid-19 Case In Bikaner : बीकानेर में 31 रिपोर्ट आई नेगेटिव, 5 पॉजिटिव हुए ठीक





