








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमित के दो और मामले सामने आ गए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजीटिव के कुल केस 37 हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
बताया गया है कि बीकानेर में दो आए पॉजीटिव केस में से एक व्यक्ति पिछले दिनों से क्वारेंटाइन में था, जिसकी पूर्व में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। यह मरीज मूल रूप से दिल्ली का बताया जा रहा है, जो भीलवाडा होते हुए बीकानेर आया था।दुबारा जांच में पॉजीटिव पाया गया है। जबकि एक अन्य पॉजीटिव केस महिला का है, जो गंगाशहर में पेट्रोल पंप क्षेत्र की निवासी है। यह महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के लुहारों की मस्जिद के पास की उस महिला के संपर्क के कारण संक्रमित हुई है।





