








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण काल में बीकानेर की एसपी मेडिकल कॉलेज पर सैंपलों की जांच का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। खबर है कि अब सीकर जिले कोरोना के संदिग्धों के सैंपल की जांच जयपुर की बजाय बीकानेर मेडिकल कॉलेज जाएगी। तर्क दिया जा रहा है बीकानेर में जांच सुविधा मिलने से दूसरे दिन ही रिपोर्ट मिल जाएगी। साथ ही आइसोलेशन या क्वारंटाइन में भर्ती संदिग्ध की मनोस्थिति पर भी विपरीत असर नहीं पड़ेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संदिग्धों के बढते सैम्पल की जांच को लेकर जयपुर स्थित कोविड-19 लैब पर इतना ज्यादा दवाब बढ़ गया कि एक सप्ताह से ज्यादा समय निकलने के बाद भी मरीजों को उनकी जांच तक नहीं भेजी जा रही थी। इससे कोरोना के उपचार में जुटे चिकित्सकों को भी चिंता सताने लगी कि भर्ती मरीजों में से एक भी पॉजीटिव आ गया तो अन्य मरीजों को संक्रमित कर सकता है।
बीकानेर की दृषा ने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता पदक
शुरूआत में भीलवाड़ा और अब रामगंज इलाके में रेंडम जांच होने के कारण जयपुर स्थित लैब में अत्यधिक भार बढ़ गया। इस कारण लैब में नमूनों की जांच जल्दी नहीं मिल पाती है। इसके अलावा सैम्पल को भेजने के लिए कर्मचारी को भेजे जाने पर जयपुर में नमूने लेने में कई बार देरी हो जाती है। इसके लिये विकल्प के रूप में कोरोना के संदिग्धों के सैंपल रिपोर्ट में देरी को देखते हुए जांच जयपुर की बजाय बीकानेर मेडिकल कॉलेज से करवाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि अभी बीकानेर में संभाग के जिलों के अलावा नागौर के सैंपल भी जांच के लिए आ रहे हैं।
Covid-19 In Rajasthan : 17 नए केस आए सामने, 1 मोहल्ले में बीते 2 दिन में 50 केस, देखें जिलेवार…
Rajasthan Lockdown पान मसाला बिक्री के सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य, दो जिलों में वसूली लाखों की पेनल्टी
Bikaner Lockdown : माहे रमजान पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग
Bikaner Lockdown : उचित दामों पर अक्षय तृतीया की राशन सामग्री होम डिलेवरी पर भी उपलब्ध





