जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है। इसके साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी प्रतिपक्ष नेता की नियुक्ति को लेकर अलर्ट मोड पर है। इस पद के लिए नामों पर मंथन का दौर चल रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस जातीय समीकरण साध रही है। माना जा रहा है कि पार्टी परंपरागत वोट बैंक से संबंधित नेता पर दांव खेल सकती है। इसके लिए अनुभव को प्राथमिकता दी जा सकती है। इस नियुक्ति से लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तय होगी।