बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उपनिवेशन विभाग बीकानेर में पेंशन के नाम पैसे लेने के संगीन आरोप एक आईएएस और एक आरएएस अधिकारी पर लगाए गए हैं। गुरुवार को यहां अटल सेवा केन्द्र में कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ये आरोप विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लगाए। जनसुनवाई में विभाग के आयुक्त एल. एन. मीणा और उपायुक्त ए. एच. गौरी नदारद थे। इनके अलावा विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त बृजेश कुमार चंदोलिया भी उपस्थित नहीं हुए। आयुक्त और उपायुक्त पर लगे आरोपों के संबंध में जब ‘अभय इंडिया’ ने उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए।
इससे पहले जनसुनवाई कार्यक्रम में पटवार यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत ने कलक्टर अनिल गुप्ता को बताया कि विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके ग्यारह कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। पेंशन के लिए विभाग के आयुक्त एल. एन. मीणा और उपायुक्त ए.एच. गौरी उनसे पैसे मांग रहे हैं। हम सभी पीडि़त कर्मचारी पिछले सात महीनों से जनसुनवाई में अपना दुखड़ा रोने आ रहे हैं, लेकिन उक्त अधिकारी नहीं आते। विभाग के आयुक्त मीणा ऑफिस में नहीं मिलते। वे फर्जी टूर करते हैं और लॉग बुक भरते हैं। कर्मचारियों पर झूठी चार्जशीट बनाते हैं, फिर उन्हें ड्रॉप करने के नाम पर पैसा वसूलते हैं। विभाग के कुछ कर्मचारी तीन साल तो कुछ पांच साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उन्हें भी अभी तक पेंशन नहीं मिल रही हैं। दो कर्मचारी तो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। अफसरों की भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं, इसलिए सरकार को इनकी जांच करनी चाहिए।
कलक्टर ने लगाई फटकार
जनसुनवाई के दौरान पटवार यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत सहित अन्य पीडि़त सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बात सुनने के बाद कलक्टर अनिल गुप्ता ने जनसुनवाई में नहीं आने वाले उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त बृजेश कुमार चंदोलिया को फोन पर ही फटकार लगा दी। इस दौरान जनसुनवाई में उपनिवेशन विभाग की तरफ से केवल एक पटवारी और एक लेखा अधिकारी ही मौजूद था और वे भी पूरी तैयारी के साथ नहीं आए थे। इस पर भी कलक्टर गुप्ता ने उन्हें जोरदार फटकार लगाई। इसके अलावा उपनिवेशन विभाग के आयुक्त और उपायुक्त के खिलाफ मिली शिकायत से राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन भी दिया।
‘अभय इंडिया’ ने उठाया था मुद्दा
उपनिवेशन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा ‘अभय इंडिया डॉट कॉम’ ने गत पांच जनवरी को ’40 साल नौकरी कर ली, अब विभाग कह रहा हम आपके हैं कौन’ शीर्षक के साथ उठाया था। इसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पीड़ा को उजागर करते हुए विभाग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया भी दी गई थी।