Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान घूमने आए इटली के 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस की पुष्टि,...

राजस्‍थान घूमने आए इटली के 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस की पुष्टि, छह होटलों के कमरे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com कोरोना वायरस को लेकर राजस्‍थान में भी समूचा सिस्‍टम अलर्ट मोड पर आ गया है। खबर है कि इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के ग्रुप में से 15 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 215 लोग इनके संपर्क में आए थे।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव एक इटली का नागरिक एसएमएस आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है, उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद अब उसका बल्ड सैंपल पुणे लैब भेजा है। केन्‍द्र सरकार ने राजस्थान घूमने आए इटली के 26 नागरिकों में से 15 के कोराना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि इटली के 26 पर्यटकों का दल राजस्थान के जिन 6 जिलों में 8 दिन तक घूमा। इस दौरान ये पर्यटक विभिन्‍न 6 होटलों में ठहरे थे। ये जिन होटलों के कमरे में ठहरे थे, उन्‍हें सील कर दिया गया है। इन पर्यटकों के संपर्क में आए होटल के स्टाफ व अन्य लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इटली के पर्यटकों का यह ग्रुप गत 21 फरवरी को सबसे पहले राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले में पहुंचा। जहां होटल कैसल मंडावा में ठहरा था। इसके बाद 22 को बीकानेर के होटल गजकेसरी में, 23 और 24 को जैसलमेर के होटल रंगमहल में रुका। ये दल यहां से जोधपुर पहुंचा, जहां होटल पार्क में रुका। इसके बाद 26 को उदयपुर पहुंचा और वहां होटल ट्राइडेंट में रुका। यह दल 28 फरवरी को उदयपुर से जयपुर आया।

इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इटली के पर्यटकों के संपर्क में 215 लोग आए हैं। इनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए हैं। 51 की रिपोर्ट निगेटिव और 42 की रिपोर्ट आना बाकी है। झुंझुनूं में 59, जोधपुर में 14, बीकानेर में 44, जैसलमेर 14, उदयपुर में 6 लोग इन पर्यटकों के संपर्क में आए।

राजस्‍थान पुलिस : सोशल मीडिया पर वैमनस्‍य फैलाने के आरोप में 8 दिन में 6 गिरफ्तार

बीकानेर : नियुक्ति के 24 घंटे के अंतराल में बदल गए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, ये वजह…

…लो बदल गया मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बरसे, कल यहां बरसेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular